अपने प्यार से मुझे बाँधो मत
लौट जाने दो
तुम्हारे शुभ्र उज्ज्वा कांतिमय प्यार की धूप में
कुछ इस तरह भीग गई हूँ मैं
कि भूल ही जाती हूँ मैं
के तुम्हारे इस बंधन से अलग
मेरा कोई अस्तित्व भी है
इसलिए इससे पहले भूलूँ मैं
वह जिसे याद करते ही
मेरे पास आ बैठते हैं
क्षोभ , लोभ ग्लानि और विषाद से घिरे
कुछ खट्ट मिठ्ठे से पल
तुम मुझे लौट जाने दो
वहीं जहाँ मैं छोड़ आई हूँ
कुछ रेशम के धागे
स्नेह भरे दायित्वों से रंगे
जिन्हे बुन कर ही तैयार करना है
मुझे संसृति से संस्कृति तक एक सेतु
क्योंकि तुम्हारे प्यार के इंद्रधनुष के पार भी
एक क्षितिज है
जहाँ कर्म की धरती पर
जीवन तना सा खड़ा है
मेरा इम्तिहान लेता
एक अनंत रण का पैगाम लिए
by me मनीषा
लौट जाने दो
तुम्हारे शुभ्र उज्ज्वा कांतिमय प्यार की धूप में
कुछ इस तरह भीग गई हूँ मैं
कि भूल ही जाती हूँ मैं
के तुम्हारे इस बंधन से अलग
मेरा कोई अस्तित्व भी है
इसलिए इससे पहले भूलूँ मैं
वह जिसे याद करते ही
मेरे पास आ बैठते हैं
क्षोभ , लोभ ग्लानि और विषाद से घिरे
कुछ खट्ट मिठ्ठे से पल
तुम मुझे लौट जाने दो
वहीं जहाँ मैं छोड़ आई हूँ
कुछ रेशम के धागे
स्नेह भरे दायित्वों से रंगे
जिन्हे बुन कर ही तैयार करना है
मुझे संसृति से संस्कृति तक एक सेतु
क्योंकि तुम्हारे प्यार के इंद्रधनुष के पार भी
एक क्षितिज है
जहाँ कर्म की धरती पर
जीवन तना सा खड़ा है
मेरा इम्तिहान लेता
एक अनंत रण का पैगाम लिए
by me मनीषा
No comments:
Post a Comment