हिंदी तो बिंदी है भारत माँ के भाल की
बोली इसकी खड़ी है लिपि देवनागरी
प्राकृत की बेटी है उर्दू की भगिनी है
भाषाओँ में भागीरथी है हिंदी
बोली इसकी खड़ी है लिपि देवनागरी
प्राकृत की बेटी है उर्दू की भगिनी है
भाषाओँ में भागीरथी है हिंदी
सूर की बोली खुसरों की पहेली
कबीर की वाणी रसखान का काव्य है हिंदी
तुलसी की मानस में कामायनी के व्याख्यान में
विचारों की अविरल धारा है हिंदी
कबीर की वाणी रसखान का काव्य है हिंदी
तुलसी की मानस में कामायनी के व्याख्यान में
विचारों की अविरल धारा है हिंदी
क्रिया विशेषण वाच्य कारक
संधि समास अलंकारों से सुसज्जित
साहित्य की दुल्हन सी है हिंदी
हिंदी की गाथा है गाथा भरत संतान की
संधि समास अलंकारों से सुसज्जित
साहित्य की दुल्हन सी है हिंदी
हिंदी की गाथा है गाथा भरत संतान की
मनीषा वर्मा