वो सियासत करते रहे
घर के खंडहर सुलगते रहे
खींच तान कुर्सी की चलती रही
लाशों के पाए गढ़ते रहे
चूड़ियाँ कुंवारी कन्याओं की
नेताओं की कलाईयों पर खनकती रही
माँए लोरियां गुनगुनाती रही
बच्चे भूख से बिलखते रहे
कूड़े के ढेर पर बसा है
ये शहर सारा
गली के बाहर कुत्ते भूंकते रहे
रात भर यूंही जलसे चलते रहे
करवटे बदलते रहे आप
जिस्म पर कोड़ो के निशान उबलते रहे
सियासतदाहों की मजलिस में
क्यों फर्क पड़े
वो वोट गिनते रहे
हम वोट देते रहे
-
मनीषा