सारा जहां मिलता है
मुझसे आज हँस हँस कर
बस एक तू ही नहीं मिलती
प्रशंसा पत्र इनाम तो बहुत मिलते हैं
तेरी प्यार भरी झिड़की नहीं मिलती
सौ पकवान भरे दस्तरख़ान बहुत मिलते हैं
माँ तेरे हाथ की घी चुपड़ी रोटी नहीं मिलती
बहुत नरम बिछौने हैं मेरे इस घर में भी
पर तेरी दुलार भरी गोद नहीं मिलती
सोती तो हूँ माँ हर रात अपने इस सुख संसार में
पर जो तेरी लोरी सुन कर आती थी वो नींद नही मिलती
जहाँ भी जाती हूँ इस दुनिया में
घर जल्दी लौट आने की अब हिदायत नहीं मिलती
मनीषा
मुझसे आज हँस हँस कर
बस एक तू ही नहीं मिलती
प्रशंसा पत्र इनाम तो बहुत मिलते हैं
तेरी प्यार भरी झिड़की नहीं मिलती
सौ पकवान भरे दस्तरख़ान बहुत मिलते हैं
माँ तेरे हाथ की घी चुपड़ी रोटी नहीं मिलती
बहुत नरम बिछौने हैं मेरे इस घर में भी
पर तेरी दुलार भरी गोद नहीं मिलती
सोती तो हूँ माँ हर रात अपने इस सुख संसार में
पर जो तेरी लोरी सुन कर आती थी वो नींद नही मिलती
जहाँ भी जाती हूँ इस दुनिया में
घर जल्दी लौट आने की अब हिदायत नहीं मिलती
मनीषा