कोई नही है पास मेरे
बस एक साया ही तो है यहाँ
कही से अब तो आवाज़ दो
मुझे तुम बहुत सन्नाटा है यहाँ
जब तक नही जानती थी
तुम्हारे संग क्या होगी ज़िंदगी मेरी
बहुत आसान थी कटनी हर तन्हा शाम
चल कर संग तुम्हारे दो कदम ही अब
कटती नही है सूनी ये दो घड़ियाँ भी
कही से अब तो आवाज़ दो
मुझे तुम बहुत सन्नाटा है यहाँ
मनीषा
बस एक साया ही तो है यहाँ
कही से अब तो आवाज़ दो
मुझे तुम बहुत सन्नाटा है यहाँ
जब तक नही जानती थी
तुम्हारे संग क्या होगी ज़िंदगी मेरी
बहुत आसान थी कटनी हर तन्हा शाम
चल कर संग तुम्हारे दो कदम ही अब
कटती नही है सूनी ये दो घड़ियाँ भी
कही से अब तो आवाज़ दो
मुझे तुम बहुत सन्नाटा है यहाँ
मनीषा