Pages

Wednesday, March 15, 2017

ये कैसे रहनुमा हैं

ये कैसे रहनुमा हैं जो सच से डर जाते हैं
धर्म समझ कर नासमझ बच्चों को आँख दिखाते हैं
कैसे ये पैगम्बर हैं कौन से हैं ये खुदा
जो मासूम मुस्कुराहटों पर फतवे लगाते हैं
कांच से भी नाज़ुक हैं ये कौन से संस्कार
जो प्यार मोहब्बत से चटक जाते हैं
कोई निकला है तीर -ओ- तलवार तो कोई ख़ंजर ले कर
ये किसके धर्म हैं जिन्हें ये चन्द ठेकेदार बचाते हैं
मनीषा

Tuesday, March 14, 2017

ना खेलूँ श्याम तो संग होरी रे

ना खेलूँ श्याम तो संग होरी रे
भरी गागर फोरी काहे मोरी रे, रसिया
नंद बाबा के लाल भए दोउ
इक बलराम दूजे सांवल मुरारी रे, रसिया
ग्वाल बाल संग मोहे रंग दिखावे
श्याम काहे डगर मोरी घेरी रे, रसिया
बरसाने जाइ के रास रचाना
श्याम हमहुँ ना राधे तोरी रे, रसिया
रंग अबीर टेसू मोहे भावे
भर भर गागर भिजोए बनवारी रे, रसिया
ना खेलूँ श्याम तो संग होरी रे
भरी गागर फोरी काहे मोरी रे, रसिया
मनीषा
मार्च 2017

Wednesday, March 8, 2017

निज-स्वप्न की उड़ान

तुम उड़ना
निज-स्वप्न की उड़ान
बिटिया तुम उड़ना
हो पथ पर आदित्य आक्रांत
या छाए अम्बुद घनेरे हों
भय त्याग निर्भीक तुम बढ़ना
तुम उड़ना बिटिया
निज-स्वप्न की उड़ान
राह बांधे मन कभी रोकें पग भूलभुलावे सभी
हो कंटक की चुभन कहीं
अविचिलित अविरल तुम बढ़ना
तुम उड़ना बिटिया
निज-स्वप्न की उड़ान
पंख कभी भारी हों मंद हो गति कभी
लेना तुम पल को विश्राम कहीं
फिर स्मित मुस्कान लिए तुम बढ़ना
तुम उड़ना बिटिया
निज-स्वप्न की उड़ान

पंख बाँध ले जाए व्याध कभी
मिले ना तुम्हे नभ विस्तृत विशाल कभी
खोना मत निज पर विश्वास कभी
तुम उङना बिटिया
नित परवान नई
तुम उड़ना 
निज-स्वप्न की उड़ान 
छोड़ जाएं चाहे पथ पर मनमीत सभी
राह हो जाए भूलभुलैया सी कभी
मत भूलना निर्मल संस्कार
बिटिया तुम उड़ना
निज-स्वप्न की उड़ान
सरिता सा निर्मल पथ हो
पुष्प रंजित तुम्हारी डगर हो
पितृ आशीष का श्रृंगार लिए
तुम बढ़ना बिटिया
तुम उड़ना
निज-स्वप्न की उड़ान

ललचाए तुम्हे जो विकृत पथ की सरल माया 
विचारो जो पथ पर क्या खोया पाया 
निज हृदय में ढूंढ लेना तुम मेरा तुम पर विश्वास 
और कर जाना हर बाधा पार 
तुम उड़ना बिटिया
निज-स्वप्न की उड़ान 
मनीषा
8 /3 /2017

Sunday, March 5, 2017

ये बेटियाँ

धान सी उग जाती हैं
जाने किस मिट्टी से बन जाती हैं
ये बेटियाँ
हर दर से जुङ जाती हैं
रौनक किसी घर की भी हों
हर रंग मे रम जाती हैं
ये बेटियाँ
पीहर की फुलवारी चहकाती हैं
पापा का संबल भइया की राखी
माँ का आँचल बन जाती हैं
ये बेटियाँ

मिश्री सी बातों से दिल बहलाती हैं 
कुछ चटपटी कुछ तीखी सी 
पानी में नमक सी घुल जातीं हैं 
ये बेटियाँ  

कच्ची पक्की रोटी सी गुंध जाती हैं 
घर में हाथ बटाती  हैं 
सम्मान की अंगुली पकड़  चाँद तक चढ़ जाती हैं 
ये बेटियां 
झूले की पींगो पर सावन गाती हैं
बाबुल की चुप्पी
माई की मजबूरी समझ जाती हैं
ये बेटियाँ
कितने स्वप्न तकिए पर काढ़ जाती हैं
होठों पर मुस्कान कोरों पर अश्रु लिए
चुपचाप विदा हो जाती हैं
ये बेटियाँ
चिरइया सी उङ जाती हैं
अपनी जीवन गति को अल्पविराम दे
दोनों कुल की लाज निभा जाती हैं
ये बेटियाँ
मनीषा