गाँधी को जीना आसान है
बा' बनना बहुत मुश्किल
सहचरी, सहधर्मिणी , अर्द्धांगिनी
वो एक सरल गृहिणी
अपने ही आप से जूझती
धर्मविलंबी सहचर के यज्ञ में आहुति देती
पर अपने ही सपनों को भूलती
उनके पथ पर पग धरती
पृष्ठभूमि में रहने वाली
बा
इसलिए कहती हूँ
गाँधी को जीना आसान है
बा को जीना बहुत मुश्किल
सीता का वनवास
यशोधरा की पीड़ा
बा का त्याग
राम , सिद्धार्थ और गाँधी
नहीं जी पाते
इतिहास में अमर हो जाना आसान है
इतिहास में विलुप्त हो जाना बहुत मुश्किल
मनीषा
No comments:
Post a Comment