कहाँ व्यक्त कर पाती हूँ
बस भरती ही जाती हूँ
अपने मन की फैली झोली में
सहेजती जाती हूँ
सारी मौन व्यथाएँ
और दिन दिन बढ़ते आते हैं
असंख्य अनगिनत
हादसों से कँपाए लोग
अपने अनाम चेहरों पर
दर्द की लकीरें लिए
कांधो पर दुःखती स्मृतियों का
बोझ लिए
छलके ही आते हैं
मेरे साथ बाँटने स्वयं को और मुझे
कब जान पाई हूँ मैं
इन निराश व्यक्तित्वों की पीड़ाओं का माप
फिर भी सर झुकाए
बांटे ही चली जाती हूँ
दिए ही जाती हूँ अपना एक हिस्सा
इन इतिहास और अनुभव की हर कहानी पर
जो समोए है एक जिंदगी अपने ही भीतर
हर इतिहास हर किस्सा जीवित है
अपनी ही नक्काशी लिए
फिर भी मानों सब है अलग
जैसे किसी शहर में बसे पुराने खंडहर हों
और मेरी लेखनी से उतरते शब्द भी
इस अथाह संसार में
डूबती उतरती बूंदे हैं
जो बहती हैं किसी मोती कि तलाश में
और हर सागरिक
अपनी ही तृषा बुझा इनसे चल देता है
हाथ पोंछ अपने ही किनारे की खोज में
by me मनीषा
बस भरती ही जाती हूँ
अपने मन की फैली झोली में
सहेजती जाती हूँ
सारी मौन व्यथाएँ
और दिन दिन बढ़ते आते हैं
असंख्य अनगिनत
हादसों से कँपाए लोग
अपने अनाम चेहरों पर
दर्द की लकीरें लिए
कांधो पर दुःखती स्मृतियों का
बोझ लिए
छलके ही आते हैं
मेरे साथ बाँटने स्वयं को और मुझे
कब जान पाई हूँ मैं
इन निराश व्यक्तित्वों की पीड़ाओं का माप
फिर भी सर झुकाए
बांटे ही चली जाती हूँ
दिए ही जाती हूँ अपना एक हिस्सा
इन इतिहास और अनुभव की हर कहानी पर
जो समोए है एक जिंदगी अपने ही भीतर
हर इतिहास हर किस्सा जीवित है
अपनी ही नक्काशी लिए
फिर भी मानों सब है अलग
जैसे किसी शहर में बसे पुराने खंडहर हों
और मेरी लेखनी से उतरते शब्द भी
इस अथाह संसार में
डूबती उतरती बूंदे हैं
जो बहती हैं किसी मोती कि तलाश में
और हर सागरिक
अपनी ही तृषा बुझा इनसे चल देता है
हाथ पोंछ अपने ही किनारे की खोज में
by me मनीषा
No comments:
Post a Comment