मन बंजारा रहने दो
मुझे अनजाना रहने दो
गीत मेरे अश्रु हैं
मुझे अनगाया रहने दो
मन बंजारा रहने दो
मुझे अनजाना रहने दो
अक्षर अक्षर कटती हूँ
मुझे अनकहा रहने दो
मन बंजारा रहने दो
मुझे अनजाना रहने दो
शब्दों का व्यापार है दुनिया
मुझे अनजाया रहने दो
मन बंजारा रहने दो
मुझे अनजाना रहने दो
सपनों से भारी पाँखे है
मुझे बिसराया रहने दो
मन बंजारा रहने दो
मुझे अनजाना रहने दो
भाव खोज लेंगे किनारे अपने
मुझे धारा ही रहने दो
मन बंजारा रहने दो
मुझे अनजाना रहने दो
मन के लिए लिखती हूँ
मुझे पराया रहने दो
मन बंजारा रहने दो
मुझे अनजाना रहने दो
मनीषा
मुझे अनजाना रहने दो
गीत मेरे अश्रु हैं
मुझे अनगाया रहने दो
मन बंजारा रहने दो
मुझे अनजाना रहने दो
अक्षर अक्षर कटती हूँ
मुझे अनकहा रहने दो
मन बंजारा रहने दो
मुझे अनजाना रहने दो
शब्दों का व्यापार है दुनिया
मुझे अनजाया रहने दो
मन बंजारा रहने दो
मुझे अनजाना रहने दो
सपनों से भारी पाँखे है
मुझे बिसराया रहने दो
मन बंजारा रहने दो
मुझे अनजाना रहने दो
भाव खोज लेंगे किनारे अपने
मुझे धारा ही रहने दो
मन बंजारा रहने दो
मुझे अनजाना रहने दो
मन के लिए लिखती हूँ
मुझे पराया रहने दो
मन बंजारा रहने दो
मुझे अनजाना रहने दो
मनीषा
No comments:
Post a Comment