बच्चे अब जानते नहीं हैं
किसी को पहचानते नहीं हैं
कंप्यूटर पर खेलने में हैं तेज़
लाते हैं नंबर सौ में सौ पर एक
आते ही स्कूल से कोचिंग जाते हैं
हाकी खेल है भारत का पता नही है
धोनी जडेजा के क्रिकेट का है शौक भारी
लंगड़ी टांग आइस पाइस का लुत्फ़ जानते नहीं है
बच्चे अब
किसी को पहचानते नहीं हैं
ज़िंदगी कैद है रंगीन तस्वीरों में सारी
मोबाइल पर आई है नई रिंगटोन कौन सी ,
कब रिलीज़ होती है एल्बम कौन सी
है जानकारी सारी
जिन्दगी के इम्तहान में हो जाते हैं फेल
घर पर आया है कौन जानते नहीं है
बच्चे अब
किसी को पहचानते नहीं हैं
फेसबुक और ट्विटर पर फ्रेंड्स हैं अनेक
आधे आधे शब्दों में पूरी बात कह लेते हैं
कर लेते हैं चैटिंग देश विदेश में रात सारी
चाचा और मामा को जानते नहीं हैं
पाँव छूने में झिझक जाते हैं
दादी नानी के किस्से जानते नहीं है
बच्चे अब
किसीको पहचानते नहीं हैं
फास्ट फ़ूड ,फ़ास्ट कार फ़ास्ट लाइफ है पसंद
मॉल में कौन सा फ्लोर है किसका सब पता है
नए प्ले स्टेशन के कण्ट्रोल की भी है जानकारी
गेम पर नज़र गडाए हाँ हूँ में जवाब भर दे लेते हैं
नाश्ते पर जल्दी जल्दी मूँह में मैगी ठूस लेते हैं
बच्चे अब
किसी को पहचानते नहीं हैं
मनीषा
No comments:
Post a Comment