मेरी खिड़की पर पल भर चाँद टाक दो
एक चाँद थोड़ी चांदनी
मेरे आंगन में श्वेत आभास
पीपल की टहनियों पर अटक जाए
थोड़ा शर्माए थोड़ा रिझाए
कुछ बतियाए
मुझे गज भर आकाश दो
नरम पुरवाई को पैजनियाँ बांध दो
मृदु हास थोड़ा सा प्यार
गुनगुनाती पवन की प्यार भरी थाप
रूह में बांसुरी कोई गुनगुनाए
दिल भरमाए कुछ सुनाए
मुझे एक गीत उधार दो
मेरे ख्वाबों को इक पल आँखे उधार दो
एक आस थोड़ी सी प्यास
गहरी नींद पल भर का साथ
वो एक आंसू जो पलकों में मुस्कुराए
इन थके पंखो में उड़ान उतर आए
पाँव में आज मेरे बादल उतार दो
मनीषा
एक चाँद थोड़ी चांदनी
मेरे आंगन में श्वेत आभास
पीपल की टहनियों पर अटक जाए
थोड़ा शर्माए थोड़ा रिझाए
कुछ बतियाए
मुझे गज भर आकाश दो
नरम पुरवाई को पैजनियाँ बांध दो
मृदु हास थोड़ा सा प्यार
गुनगुनाती पवन की प्यार भरी थाप
रूह में बांसुरी कोई गुनगुनाए
दिल भरमाए कुछ सुनाए
मुझे एक गीत उधार दो
मेरे ख्वाबों को इक पल आँखे उधार दो
एक आस थोड़ी सी प्यास
गहरी नींद पल भर का साथ
वो एक आंसू जो पलकों में मुस्कुराए
इन थके पंखो में उड़ान उतर आए
पाँव में आज मेरे बादल उतार दो
मनीषा
No comments:
Post a Comment