Pages

Saturday, March 15, 2014

आया है चुनाव भईया आया है चुनाव

नेता बिक गए
अभिनेता बिक गए
बिक गए सब पत्रकार
आया है चुनाव भईया
आया है चुनाव

बड़बोले नेता
बड़े बड़े अभिनेता
दाढ़ीवाले कुर्ते वाले पत्रकार
निकले सड़क सड़क
छाने हैं गली गली
जोड़े दुइ दुई  हाथ
मांगे सब मतदान

आया है चुनाव भईया
आया है चुनाव

कोई घूमे गाड़ी में
कोई उड़ावे जहाज
कोई बांधे  इम्पोर्टेड चप्प्ल
घूमे द्वार द्वार
आई रोड शो की बाहार
भैया आया है चुनाव
जनता भई  अब माईबाप

आया है चुनाव भाई
आया है चुनाव

रैली पर रैली भई
बहस पर बहस
चर्चे पर चर्चे
बंटे  पर्चे पर पर्चे
गांव गांव
गली गली पोस्टर लगे
चुन लो भईया हमरे को
हम देंगे विकास
भईया हम देंगे विकास
जनता भई  अब माईबाप

आया है चुनाव भईया
आया है चुनाव

कोई इसको मना रहा है
तो कोई उसको पटा  रहा है
कोई सीटों पर रूठा
तो कोई समर्थन के लिये इतराया
बहुत  हो रहा आदान प्रदान
परदे के पीछे भईया

आया है चुनाव भईया
आया है चुनाव

वोट बहुत  कीमती हमारा
जो दौड़े सरपट सब नेता
नंगे पांव नंगे सर
दे देते द्वार पर ही दर्शन
पीते पानी भी नल का
कर लेते हमरे घर ही  भोजन
चलते रोज़ सौ सौ योजन
बैठ लेते टुटली खाट पर
 विद नो ऑब्जेक्शन
लगता काली है पूरी दाल
या कुछ तो दाल में काला

आया है चुनाव भईया
आया है चुनाव

रखना थोड़ा ध्यान
रे बाबू रखना थोड़ा  ध्यान
किसकी जीत में जीत
किसकी हार  में हार
कब तुम महान
और कब तुम लाचार
कब तक सड़क टूटी
कब से नही आई बिजली
कैसा पानी का कारोबार
रखना भईया ध्यान
आया है चुनाव भईया
आया है चुनाव

किसने कितने कफ़न बेचे
किसने  कितने बम गोले खरीदे
किसने मिलाया दुश्मन से हाथ
कैसे किया जहाज़  का व्योपार
किसने किया कहाँ घपला भारी
किसके पीछे कौन कॉर्पोरेट खददर धारी
किसने पीढ़ियां  अपनी तारी

रखना भईया ध्यान
आया है चुनाव भईया
आया है चुनाव

कौन रहा सब देख कर मौन
किसने संसद हिला डाली
किसने किए थे क्या क्या वादे  भारी
वा की  जोरू वा की  भौजाई
किसके  कितने भतीजे भाई 
किसका है लठ  व्योपार  जारी
किसकी है क्या रिपोर्ट कार्ड
अब जनता के हाथ आई कमान
देना भइया  ध्यान
आया है चुनाव भईया
आया है चुनाव

नेता बिक गए
अभिनेता बिक गए
बिक गए सब पत्रकार
आया है चुनाव भईया
आया है चुनाव

मनीषा 

4 comments:

  1. बढ़िया शब्द चित्र चुनावी वेला का

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  3. धन्यवाद , आपको मेरी रचना अच्छी लगी।आपकी प्रशंसा के लिए धन्यवाद, आपने मेरा हौसला बढ़ा दिया

    ReplyDelete