Pages

Monday, May 26, 2014

बुरा लगता है

अंधे को अँधा मत कहिए बुरा लगता है
लंगड़े को लंगड़ा मत कहिए बुरा लगता है
चोर को चोर मत कहिए बुरा लगता है

सच को लगा दीजिए ज़रा चुप बुरा लगता है
साहस को भरिए जेल में ठूंस बुरा  लगता है
हार को न कहिए हार बुरा लगता है

मुंह छुपा गई सब नीतियां  बुरा लगता है
मनाइए अपनी ही मौत पर जश्न बुरा लगता है
आवाम लगा गई चुप बुरा लगता है
मनीषा

No comments:

Post a Comment