Pages

Wednesday, April 23, 2014

बाग़ यूँ उजड़ गया

बाग़ यूँ उजड़ गया
बागबाँ देखता रहा
कली कली सिहर उठी
आंसू जो थिरक उठे
शबनमें ढुलक गई
सुर्ख लाल रक्त सा
गुलाब यूँ मुरझा रहा
बूटा बूटा कराह गया
कोहरा ऐसा छा गया
हवाएँ भी रो पड़ी
माटी तर हो गई
रक्त समुद्र में भरा
चाँद सिसकिया ले रहा
तारे भी सहम गए
रात वहीं ठहर गई
अँधेरा किरण निगल गया
रात से दिन डर गया
भोर का सिन्दूर छिपा
गगन का चन्द्रमा डूबा
ज़िंदगी मौत से ढँप गई
रोए नन्हे फूल प्यारे
झुलसी कोपलें कँवारी
कहर ये कैसा आ पड़ा
धरा हृदय रो पड़ा
मानवता तेरी सो गई
ज़िंदा लाशे दिख रही
विहार में बहार व्योम थी
माली शून्य मन से तक रहा
गगन रक्तिम हो चला
उषा पे वैधव्य छाया
सूर्य भी सिमट चला
खो गई हर ख़ुशी
तमन्नाएँ सब मर गई
जाग मानव जाग जा
प्यार क्या है प्रीत क्या
जीवन का है गीत क्या
गीत का है सार क्या
गुरबानी की अरदास क्या
क्या लिखा कुरान में
क्या कहा तेरी बाइबल ने
मीत से मीत मिला
दिल से दिल को मिला
खिला दे बस इक हंसी
जाग उठेगी बहार भी
प्रेम प्रीत बहेगी
हर साँस जी उठे
ऐसा गीत कोई गा
नया सुर तो आज सजा
खिला दे नई रौशनी
झूम उठे ज़िंदगी
मनीषा

No comments:

Post a Comment