मैं परिचितों के मध्य अपरिचित सी
वे परिचित थे मुझसे और मैं अपरिचित
परिचय वितरित हो रहे थे
कुछ मैंने भी बटोरे और कुछ बाँट दिए
काल चक्र के पहिए में
धीरे धीरे पिस गए सभी परिचय
अब मैं परिचित थी उनसे
और वे मुझसे अपरिचित
अपरिचितों के मध्य एक
तटस्थ शून्य बिंदु मात्र
सब चलता रहा यथावत
परिचय अपरिचय ,
मिलन बिछोह का खेल
कभी धुधंलता रहा
कभी साफ़ होता रहा
अब मैं थी और परिचय
अनुभवों का संचय
स्मृतियों के पुलिंदे
पन्नों पर उतरते-अक्षर मात्र
गर्त सी उड़ती रही
हर बटोही से परिचय पूछती रही
अपना पता खोजती रही
मनीषा
वे परिचित थे मुझसे और मैं अपरिचित
परिचय वितरित हो रहे थे
कुछ मैंने भी बटोरे और कुछ बाँट दिए
काल चक्र के पहिए में
धीरे धीरे पिस गए सभी परिचय
अब मैं परिचित थी उनसे
और वे मुझसे अपरिचित
अपरिचितों के मध्य एक
तटस्थ शून्य बिंदु मात्र
सब चलता रहा यथावत
परिचय अपरिचय ,
मिलन बिछोह का खेल
कभी धुधंलता रहा
कभी साफ़ होता रहा
अब मैं थी और परिचय
अनुभवों का संचय
स्मृतियों के पुलिंदे
पन्नों पर उतरते-अक्षर मात्र
गर्त सी उड़ती रही
हर बटोही से परिचय पूछती रही
अपना पता खोजती रही
मनीषा
No comments:
Post a Comment