Pages

Thursday, November 27, 2025

मेरी कूची के सब रंग फीके

 मेरी कूची के सब रंग फीके

मेरे गीतों के बोल अधूरे
हर क्षण हर पल मिलती खुशी अधूरी
तुम से ये कैसी जन्म जन्म की दूरी।।
कुछ कह पाती कुछ सुन पाती
काल के बंधन की यह कैसी मजबूरी
मन को मिलता ना कोई दिलासा
जीवन अब कोई ठौर ना पाता
तुम से ये कैसी जन्म जन्म की दूरी।।
धर्म ग्रंथ सब देते झूठा दिलासा
कहते है जन्म जन्म का नाता
नादान मन यह समझ ना पाता
दिन दिन कटता सूना सूना
रात मिट्टी मिट्टी हो जाती
मेरी हर मुस्कान रह जाती अधूरी
तुम से यह कैसी जन्म जन्म की दूरी।।
मनीषा वर्मा



4 comments: