वो लिख रहें है नफरतें तो लिखते रहें
तुम जब भी लिखना सतरंगी प्रीत लिखना।।
बहुत भारी है बोझ झूठे अंहकार का
तुम जब भी झुकना सादर नमन करना
वो मिटा रहें है जो भी है यहां जीने लायक
तुम सदा शांति, अमन, प्रेम लिखना
उनके धमाकों के बीच प्राण वीणा की लय लिखना
बहुत आसान है उनसे बैर करना
तुम विवादों के बीच अपवाद लिखना
तुम जब भी लिखना सतरंगी प्रीत लिखना
मनीषा वर्मा
No comments:
Post a Comment