नेता बिक गए
अभिनेता बिक गए
बिक गए सब पत्रकार
आया है चुनाव भईया
आया है चुनाव
बड़बोले नेता
बड़े बड़े अभिनेता
दाढ़ीवाले कुर्ते वाले पत्रकार
निकले सड़क सड़क
छाने हैं गली गली
जोड़े दुइ दुई हाथ
मांगे सब मतदान
आया है चुनाव भईया
आया है चुनाव
कोई घूमे गाड़ी में
कोई उड़ावे जहाज
कोई बांधे इम्पोर्टेड चप्प्ल
घूमे द्वार द्वार
आई रोड शो की बाहार
भैया आया है चुनाव
जनता भई अब माईबाप
आया है चुनाव भाई
आया है चुनाव
रैली पर रैली भई
बहस पर बहस
चर्चे पर चर्चे
बंटे पर्चे पर पर्चे
गांव गांव
गली गली पोस्टर लगे
चुन लो भईया हमरे को
हम देंगे विकास
भईया हम देंगे विकास
जनता भई अब माईबाप
आया है चुनाव भईया
आया है चुनाव
कोई इसको मना रहा है
तो कोई उसको पटा रहा है
कोई सीटों पर रूठा
तो कोई समर्थन के लिये इतराया
बहुत हो रहा आदान प्रदान
परदे के पीछे भईया
आया है चुनाव भईया
आया है चुनाव
वोट बहुत कीमती हमारा
जो दौड़े सरपट सब नेता
नंगे पांव नंगे सर
दे देते द्वार पर ही दर्शन
पीते पानी भी नल का
कर लेते हमरे घर ही भोजन
चलते रोज़ सौ सौ योजन
बैठ लेते टुटली खाट पर
विद नो ऑब्जेक्शन
लगता काली है पूरी दाल
या कुछ तो दाल में काला
आया है चुनाव भईया
आया है चुनाव
रखना थोड़ा ध्यान
रे बाबू रखना थोड़ा ध्यान
किसकी जीत में जीत
किसकी हार में हार
कब तुम महान
और कब तुम लाचार
कब तक सड़क टूटी
कब से नही आई बिजली
कैसा पानी का कारोबार
रखना भईया ध्यान
आया है चुनाव भईया
आया है चुनाव
किसने कितने कफ़न बेचे
किसने कितने बम गोले खरीदे
किसने मिलाया दुश्मन से हाथ
कैसे किया जहाज़ का व्योपार
किसने किया कहाँ घपला भारी
किसके पीछे कौन कॉर्पोरेट खददर धारी
किसने पीढ़ियां अपनी तारी
रखना भईया ध्यान
आया है चुनाव भईया
आया है चुनाव
कौन रहा सब देख कर मौन
किसने संसद हिला डाली
किसने किए थे क्या क्या वादे भारी
वा की जोरू वा की भौजाई
किसके कितने भतीजे भाई
किसका है लठ व्योपार जारी
किसकी है क्या रिपोर्ट कार्ड
अब जनता के हाथ आई कमान
देना भइया ध्यान
आया है चुनाव भईया
आया है चुनाव
नेता बिक गए
अभिनेता बिक गए
बिक गए सब पत्रकार
आया है चुनाव भईया
आया है चुनाव
मनीषा
अभिनेता बिक गए
बिक गए सब पत्रकार
आया है चुनाव भईया
आया है चुनाव
बड़बोले नेता
बड़े बड़े अभिनेता
दाढ़ीवाले कुर्ते वाले पत्रकार
निकले सड़क सड़क
छाने हैं गली गली
जोड़े दुइ दुई हाथ
मांगे सब मतदान
आया है चुनाव भईया
आया है चुनाव
कोई घूमे गाड़ी में
कोई उड़ावे जहाज
कोई बांधे इम्पोर्टेड चप्प्ल
घूमे द्वार द्वार
आई रोड शो की बाहार
भैया आया है चुनाव
जनता भई अब माईबाप
आया है चुनाव भाई
आया है चुनाव
रैली पर रैली भई
बहस पर बहस
चर्चे पर चर्चे
बंटे पर्चे पर पर्चे
गांव गांव
गली गली पोस्टर लगे
चुन लो भईया हमरे को
हम देंगे विकास
भईया हम देंगे विकास
जनता भई अब माईबाप
आया है चुनाव भईया
आया है चुनाव
कोई इसको मना रहा है
तो कोई उसको पटा रहा है
कोई सीटों पर रूठा
तो कोई समर्थन के लिये इतराया
बहुत हो रहा आदान प्रदान
परदे के पीछे भईया
आया है चुनाव भईया
आया है चुनाव
वोट बहुत कीमती हमारा
जो दौड़े सरपट सब नेता
नंगे पांव नंगे सर
दे देते द्वार पर ही दर्शन
पीते पानी भी नल का
कर लेते हमरे घर ही भोजन
चलते रोज़ सौ सौ योजन
बैठ लेते टुटली खाट पर
विद नो ऑब्जेक्शन
लगता काली है पूरी दाल
या कुछ तो दाल में काला
आया है चुनाव भईया
आया है चुनाव
रखना थोड़ा ध्यान
रे बाबू रखना थोड़ा ध्यान
किसकी जीत में जीत
किसकी हार में हार
कब तुम महान
और कब तुम लाचार
कब तक सड़क टूटी
कब से नही आई बिजली
कैसा पानी का कारोबार
रखना भईया ध्यान
आया है चुनाव भईया
आया है चुनाव
किसने कितने कफ़न बेचे
किसने कितने बम गोले खरीदे
किसने मिलाया दुश्मन से हाथ
कैसे किया जहाज़ का व्योपार
किसने किया कहाँ घपला भारी
किसके पीछे कौन कॉर्पोरेट खददर धारी
किसने पीढ़ियां अपनी तारी
रखना भईया ध्यान
आया है चुनाव भईया
आया है चुनाव
कौन रहा सब देख कर मौन
किसने संसद हिला डाली
किसने किए थे क्या क्या वादे भारी
वा की जोरू वा की भौजाई
किसके कितने भतीजे भाई
किसका है लठ व्योपार जारी
किसकी है क्या रिपोर्ट कार्ड
अब जनता के हाथ आई कमान
देना भइया ध्यान
आया है चुनाव भईया
आया है चुनाव
नेता बिक गए
अभिनेता बिक गए
बिक गए सब पत्रकार
आया है चुनाव भईया
आया है चुनाव
मनीषा
बढ़िया शब्द चित्र चुनावी वेला का
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteधन्यवाद
Deleteधन्यवाद , आपको मेरी रचना अच्छी लगी।आपकी प्रशंसा के लिए धन्यवाद, आपने मेरा हौसला बढ़ा दिया
ReplyDelete