Pages

Friday, August 7, 2020

जब तुम लिखना

 जब तुम लिखना तो कोई गीत लिखना

सतरंगी प्रीत लिखना ।।

आस्था विश्वास के गीत लिखना

तुम अमावस में चांदनी लिखना 

वो लिख रहें है नफरतें तो लिखें

जब तुम लिखना तो सतरंगी प्रीत लिखना ।।

मनीषा वर्मा


No comments:

Post a Comment