Pages

Sunday, February 1, 2015

कहते तो हो जाओ

कहते हो कि  जाओ , मैं तो चली ही जाऊँगी
तेरी तन्हाईंयों  में कसक  छोड़ जाऊँगी
तेरे मन पर अपनी बातों का असर छोड़ जाऊँगी
कहते तो हो जाओ
और मैं तो चली ही जाऊँगी
तेरे सीने में इक खलिश छोड़ जाऊँगी
तेरे बदन में अपनी सांसो की महक छोड़ जाऊँगी
कहते तो हो जाओ
और मैं तो चली ही जाऊँगी
तेरी महफ़िलों  में इंतज़ार छोड़ जाऊँगी
तेरी नज़र में अपनी मुस्कान छोड़ जाऊँगी
कहते तो हो जाओ
और मैं तो चली ही जाऊँगी
तेरी हथेलियों में अपना नाम छोड़ जाऊँगी
तेरी आवाज़ में अपनी पुकार छोड़ जाऊँगी
कहते तो हो जाओ
और मैं तो चली ही जाऊँगी
तेरी बाँहों में अपनी 'जान' छोड़ जाऊँगी
मनीषा 

No comments:

Post a Comment