कुछ ऐसे हादसों में गुज़री है इस तरह उम्र
कि अब नवाज़िशों से डर लगता है
तन्हाइयों से इश्क़ कर बैठे हैं इस तरह हम
कि अब महफ़िलों से डर लगता है
तक़दीर ने फ़ेरा है इस तरह से हमारा हर कदम
कि अब तदबीरों से डर लगता है
इस तरह से निकले गए हैं तेरे दर से ओ हमकदम
कि अब मस्जिद मज़ारों से डर लगता है
कुछ ऐसी ख्वाहिशों ने तोड़ा है इस कदर दिल में दम
कि अब मन्नतों दुआओं से डर लगता है
किसी ने फेर ली है मुझसे इस कदर मोहब्बत भरी नज़र
कि अब आइनों से डर लगता है
मनीषा
कि अब नवाज़िशों से डर लगता है
तन्हाइयों से इश्क़ कर बैठे हैं इस तरह हम
कि अब महफ़िलों से डर लगता है
तक़दीर ने फ़ेरा है इस तरह से हमारा हर कदम
कि अब तदबीरों से डर लगता है
इस तरह से निकले गए हैं तेरे दर से ओ हमकदम
कि अब मस्जिद मज़ारों से डर लगता है
कुछ ऐसी ख्वाहिशों ने तोड़ा है इस कदर दिल में दम
कि अब मन्नतों दुआओं से डर लगता है
किसी ने फेर ली है मुझसे इस कदर मोहब्बत भरी नज़र
कि अब आइनों से डर लगता है
मनीषा
No comments:
Post a Comment