कल पूछा था मेरे नन्हे ने
माँ ?
मैं हिन्दू हूँ , वो सिख
और वो ईसाई कैसे पता चलता है ?
मैंने उत्तर दिया,
जो तुम्हारे माता पिता का धर्म बेटा,
वही तुम्हारा होता है .
उसने कुछ सोचा और फिर पूछा
तब माता पिता को कौन बतलाता है
उनका धर्म क्या होता है
मैंने सरल प्रश्न का दिया सरल उत्तर
उनके माता पिता
तब वह कुछ गंभीर हो गया
और तब उसने वह पूछा ;
जिसका जवाब सिर्फ वह दें
जो धर्म को जान गए हैं
अपना अंतर मन पहचान गए हैं
प्रश्न था बस इतना
जो दुनिया में पहले माता पिता थे
उनको किसने बतलाया था ?
कि, उनका धर्म कौन सा है ?
वो मेरा चेहरा ताक रहा था
और मैं निरुत्तर खडी
बगले झाँक रही थी
मनीषा
No comments:
Post a Comment