देखने के आयाम अलग हैं
बातचीत सब व्यवहार अलग हैं
मन कैसे रमाए धूनी
चाकी के दो पाट अलग हैं
दिशा उत्तर है या दक्खिन
आसमां को कहाँ मालूम
ये तो जंमीं से देखने वालों के
मिज़ाज़ अलग हैं
सागर अपना लेता है
हर बहती धारा को
उसे क्या मालूम उसमे उतरने वाले
दरिया अलग हैं
सागर अपना लेता है
हर बहती धारा को
उसे क्या मालूम उसमे उतरने वाले
दरिया अलग हैं
बात तो कुछ नई नहीं
जो चेहरे की रंगत उतर जाए
सुना है अब उनके कहने के
कुछ अंदाज़ अलग हैं
मैं अब भी मुजरिम हूँ
उसकी बुलाई हर अदालत में
बस अब मुझ पर लगाए
इल्ज़ामात अलग हैं
वो मेरी रुसवाई पर
खुश हो सकता है
मगर मेरे जीने के मरने के
सब अंदाज़ अलग हैं
मेरे कातिल ने ज़ाया किए
यूँही तमाम खँजर
मुझे चुभ जाऐं ऐसे
वो नश्तर ही अलग हैं
हम भी मिल जाते
अपने नसीब से
मगर हमपर जो गुज़र गए
वो तूफ़ान अलग हैं
दौर -ए- मुश्किल गुज़रा
कुछ उन पर कुछ हम पर भी
बस अपने अपने
मुस्कुराने के अंदाज़ अलग हैं
हम भी मिल जाते
अपने नसीब से
मगर हमपर जो गुज़र गए
वो तूफ़ान अलग हैं
कुछ उन पर कुछ हम पर भी
बस अपने अपने
मुस्कुराने के अंदाज़ अलग हैं
मनीषा
No comments:
Post a Comment