हम भी बेज़ार बैठे हैं
उनके झूठ पर हैरान बैठे हैं
मुल्क में हैं मुफलिसी बहुत
फिर भी नौजवान बेकार बैठे हैं
माना खूबसूरत है ख्याल आपका
पर किस गफलत में आप बैठे हैं
दे कर कातिल के हाथ में खंज़र
गरदन झुकाये मज़लूम बैठे हैं
उनके झूठ पर हैरान बैठे हैं
मुल्क में हैं मुफलिसी बहुत
फिर भी नौजवान बेकार बैठे हैं
माना खूबसूरत है ख्याल आपका
पर किस गफलत में आप बैठे हैं
दे कर कातिल के हाथ में खंज़र
गरदन झुकाये मज़लूम बैठे हैं
ले कर गुहार न्याय की हाकिमों से
लोग फिर धरने पर बैठे हैं
लुट गया इस बहार में चमन
बदलेगा सय्याद इंतजार में परिन्दे बैठे हैं
मनीषा
लुट गया इस बहार में चमन
बदलेगा सय्याद इंतजार में परिन्दे बैठे हैं
मनीषा
No comments:
Post a Comment