रात भर रौनकें लगाता नहीं
अब कोई घर बुलाता नहीं
अब कोई घर बुलाता नहीं
सूना बीत जाता है त्यौहार
अब कोई इधर आता नही
अब कोई इधर आता नही
सिमट जाती है आँगन में उतरी धूप
कोई सांकल खटखटाता नही
कोई सांकल खटखटाता नही
बीत जाते हैं दिन महीने साल
अब कोई प्यार से पुकारता नही
सिमट कर रह गए घड़ी के काँटों
में सब व्यवहार
अब कोई साथ वक़्त बिताता नहीं
दिलों में उतर चुके जाने कितने मलाल
अपनों को देख अब कोई मुस्काता नही
अपनों को देख अब कोई मुस्काता नही
मनीषा
No comments:
Post a Comment