हम हैवान आदम हुए फिरते हैं
इंसानियत मार चुके
इंसान का तमगा लिए फिरते है
शान बान बहुत है अपने पास
जानवरों से खुद को उम्दा बता लेते है
हम हैवान आदम हुए फिरते हैं
इंसानियत मार चुके
इंसान का तमगा लिए फिरते है
क्या बात है जो भूख मिटती ही नही हमारी
नोच खा लेते हैं इक इक बोटी
हो बेटे या फिर अपनी बेटी
कत्ल तो आम है
हम तो भून कर खा लेते हैं
शिशुओं को अपने ही
ज़िंदा दफ़ना देते हैं
हम हैवान आदम हुए फिरते हैं
इंसानियत मार चुके
इंसान का तमगा लिए फिरते है
इज़ाद करते हैं एक से एक हथियार
सुरक्षा का सिर्फ भरम बना लेते है
जिस डाल पर रहते हैं उसी को काट देते हैं
हम बाप के सीने में भी खंजर उतार देते हैं
मोहब्बत के नाम पर सूली पर चढ़ा देते हैं
हर बात पर धर्म का सिला देते हैं
शहर के शहर खुद के नाम पर मिटा देते हैं
अपनी ही बहन बेटी की अस्मत बिकवा देते हैं
हम हैवान आदम हुए फिरते हैं
इंसानियत मार चुके
इंसान का तमगा लिए फिरते है
मनीषा
इंसानियत मार चुके
इंसान का तमगा लिए फिरते है
शान बान बहुत है अपने पास
जानवरों से खुद को उम्दा बता लेते है
हम हैवान आदम हुए फिरते हैं
इंसानियत मार चुके
इंसान का तमगा लिए फिरते है
क्या बात है जो भूख मिटती ही नही हमारी
नोच खा लेते हैं इक इक बोटी
हो बेटे या फिर अपनी बेटी
कत्ल तो आम है
हम तो भून कर खा लेते हैं
शिशुओं को अपने ही
ज़िंदा दफ़ना देते हैं
हम हैवान आदम हुए फिरते हैं
इंसानियत मार चुके
इंसान का तमगा लिए फिरते है
इज़ाद करते हैं एक से एक हथियार
सुरक्षा का सिर्फ भरम बना लेते है
जिस डाल पर रहते हैं उसी को काट देते हैं
हम बाप के सीने में भी खंजर उतार देते हैं
मोहब्बत के नाम पर सूली पर चढ़ा देते हैं
हर बात पर धर्म का सिला देते हैं
शहर के शहर खुद के नाम पर मिटा देते हैं
अपनी ही बहन बेटी की अस्मत बिकवा देते हैं
हम हैवान आदम हुए फिरते हैं
इंसानियत मार चुके
इंसान का तमगा लिए फिरते है
मनीषा
No comments:
Post a Comment