आस्था पर प्रश्न मत करो
हिल जाती है
व्यवस्था पर प्रश्न मत करो
चरमरा जाती है
शासन पर प्रश्न मत करो
ढह जाता है
तंत्र पर प्रश्न ना करो
टूट जाता है
संभाल कर रखो
अपना पेट बार बार
भूख से बिलबिला जाता है।
आदत डाल लो
अब मरने की
प्रश्नों से आज भी सिंहासन
डोल जाता है।।
मनीषा वर्मा
#गुफ़्तगू
No comments:
Post a Comment