तन्हा तन्हा चलते रहे
एक सफर से हम भी गुजरते रहे।
सुबह बुनते रहे कुछ रेशमी धागे
रात भर गिरह खोलते रहे।।
ना समझा इश्क ने कभी हमें
ना हम समझ सके कभी इश्क को।
इस तरफ़ लिखते रहे हम खामोशियां
उस तरफ वो चुप्पियां सुनते रहे।।
हाथ थाम कर इस तरह बेबस किया
उन्होंने, हम ना किसी काबिल रहे।
इस तरह गुजरा उम्र का सफर
हम राह तकते रहे और वो आते ही रहे।।
मनीषा वर्मा
#गुफ़्तगू
आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों के आनन्द में" गुरुवार 26 अक्टूबर 2023 को लिंक की जाएगी .... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ... धन्यवाद! !
ReplyDeleteसुन्दर
ReplyDeleteबहुत खूब ... अच्छी रचना है ...
ReplyDeleteलाजवाब रचना
ReplyDeleteधन्यवाद
ReplyDelete