तुम खुशनसीब हो जो आह भर भी लेते हो
मुझे अपनी उदासी पर
मुस्कान का आँचल गिराना पड़ता है
आँख में उतरे आँसू को
पलको के भीतर पी जाना पड़ता है
कोई देख न ले तुम्हारी तस्वीर इन आँखों में
इसलिए नज़र का पर्दा गिरना पड़ता है
ज़िक्र तुम्हारा आए किसी लब पर
दिल को थाम अनजान बन जाना पड़ता है
पहचान न ले कोई मेरे जी की पीर
इसलिए तेरे दर के सामने से बेपरवाह गुज़र जाना पड़ता है
मनीषा
मुझे अपनी उदासी पर
मुस्कान का आँचल गिराना पड़ता है
आँख में उतरे आँसू को
पलको के भीतर पी जाना पड़ता है
कोई देख न ले तुम्हारी तस्वीर इन आँखों में
इसलिए नज़र का पर्दा गिरना पड़ता है
ज़िक्र तुम्हारा आए किसी लब पर
दिल को थाम अनजान बन जाना पड़ता है
पहचान न ले कोई मेरे जी की पीर
इसलिए तेरे दर के सामने से बेपरवाह गुज़र जाना पड़ता है
मनीषा
No comments:
Post a Comment