मुंडेरों के
इस पार , उस पार
तुम और मैं
पारदर्शी दीवार से
झांकते मिलते
पर लकीरों के आऱ पार
रिश्तों की बुनियादें
लकीरें माप कर खींची जाती हैं
एक दायरे में नींव खोदकर
घरौंदे बनाने पड़ते हैं
रिश्तों को खुला आकाश
क्यों नही दे देते
असीम से असीम तक
हरी धरती पर पीले फूलों सा पसरा हुआ
इस पार , उस पार
तुम और मैं
पारदर्शी दीवार से
झांकते मिलते
पर लकीरों के आऱ पार
रिश्तों की बुनियादें
लकीरें माप कर खींची जाती हैं
एक दायरे में नींव खोदकर
घरौंदे बनाने पड़ते हैं
रिश्तों को खुला आकाश
क्यों नही दे देते
असीम से असीम तक
हरी धरती पर पीले फूलों सा पसरा हुआ
No comments:
Post a Comment