माँ ओढ़ लेती है धूप बारिश
और कर देती है छाया
पथरीली धरती और तुम्हारे बीच
रख देती है मृदुल नर्म गोद
जो माँ होती है बस माँ होती है
कभी मौसी कभी भाभी में होती है
कभी बुआ कभी चाची बन जाती है
कभी बहन कभी बेटी हो जाती है
पर होती है भीतर से बस माँ
#गुफ्तगू
मनीषा वर्मा
No comments:
Post a Comment