तेरे जाने से सब उदास हो गया है
जिसे बनाया संवारा करती थी तू कभी
वो घर अब मकान हो गया है
दरवाज़े पर कोई पद्चाप नही है
छत पर पड़ी दरार वहीं है
उस आखिरी दीपावली पर लगाया थाप वहीं है
मुंडेर पर पड़ा अधजला दीप भी अब उदास हो गया है
वो घर अब मकान हो गया है
कोई डोलियां उतरती नहीं
शहनाइयाँ अब वहां बजती नहीं
ढोलक पर थाप पड़े एक अरसा हो गया है
देहरी पर खिलखिलाहट गूँजे एक ज़माना हो गया है
वो घर अब एक मकान हो गया है
दीवारें अब धीरे धीरे झरने लगी हैं
गुलाबी फ़र्श पर पड़ी काई अब छुटती नहीं है
सीढ़ियों पर आने जाने के निशां अब मिटने लगे हैं
तेरी यादों से भरा बेमोल आँगन बिकने को तैयार हो गया है
वो तेरा घर अब मकान हो गया है
मनीषा
20 /11 / 2015
जिसे बनाया संवारा करती थी तू कभी
वो घर अब मकान हो गया है
दरवाज़े पर कोई पद्चाप नही है
छत पर पड़ी दरार वहीं है
उस आखिरी दीपावली पर लगाया थाप वहीं है
मुंडेर पर पड़ा अधजला दीप भी अब उदास हो गया है
वो घर अब मकान हो गया है
कोई डोलियां उतरती नहीं
शहनाइयाँ अब वहां बजती नहीं
ढोलक पर थाप पड़े एक अरसा हो गया है
देहरी पर खिलखिलाहट गूँजे एक ज़माना हो गया है
वो घर अब एक मकान हो गया है
दीवारें अब धीरे धीरे झरने लगी हैं
गुलाबी फ़र्श पर पड़ी काई अब छुटती नहीं है
सीढ़ियों पर आने जाने के निशां अब मिटने लगे हैं
तेरी यादों से भरा बेमोल आँगन बिकने को तैयार हो गया है
वो तेरा घर अब मकान हो गया है
मनीषा
20 /11 / 2015
No comments:
Post a Comment