Pages

Monday, November 6, 2023

मैं भूखा हूं

 मुझसे अधिकार और अन्याय की बातें मत करना 

मैं भूखा हूं

बात मुझसे सिर्फ रोटी की करना ।।


ना शर्म नहीं ग्लानि नहीं

कोई लाज लज्जा नहीं

मैं भूखा हूं 

बात मुझसे सिर्फ रोटी की करना ।।


क्या बाबू तुम क्या जानो

खाली पेट की खाली बातें

भूख से तड़प वो

आंत दाब नशीली नींद सोना ।।


घूंट भर पानी गट गट पीना

रोज़ जीना रोज़ सौ बार मरना 

बाबू मैं भूखा हूं 

मुझे चाहे सौ गाली देना 

बस बात मुझसे सिर्फ रोटी की करना ।।


और बात ही क्यूं

अगर हो सामर्थ तुम्हारी तो 

पहिले एक रोटी देना

फिर पीछे चाहे जितने आश्वासन देना  ।।


मनीषा वर्मा 


#गुफ़्तगू

No comments:

Post a Comment