बापू तुम कहते और हम सुनते यदि
तुम से सीखते हिम्मत और दृढ़ विश्वास
सच के लिए लड़ने का अदम्य साहस
तुम से शायद हम बहस भी करते
और समझते तुम्हारे नियम और नीतियां।
कभी शायद हम कहते तुम गलत हो
और तुम अपनी सरल सीधी बातों से
समझा देते अपनी हर बात
बापू तुम कहते और हम सुनते यदि।।