Pages

Saturday, May 26, 2018

आया नेता माँगने वोट

ले कर सौ सौ के करारे नोट
आया नेता माँगने वोट

समझ ना पाया उसका खोट
मैंने दे दिया अपना वोट

नेता ने कर ली साठ गाँठ
सत्ता की हो गई बन्दर बाँट

नेता मार गया मेरी पॉकेट
चुनाव चुनाव का कर गया नाटक

खूब करी फिर नेता ने सीना जोरी
लूटी मिल बैठ कर सरकारी तिजोरी

देता रहा गणतंत्र दुहाई
नेता ने खाई खूब मलाई

पकड़ के उसको भेजा जेल
चट पट उसको मिल गई बेल

जनता में डाल कर फूट
नेता गया जेल से छूट

घर घर जन जन में दंगल हुआ
नेताजी के आँगन मंगल हुआ

गिना कर विकास का बही खाता
नेता जोड़ गया फिर उम्मीद से नाता

ले कर सौ सौ के करारे नोट
फिर आया नेता मांगने वोट

#गुफ़्तगू
मनीषा वर्मा

No comments:

Post a Comment