मेरे भीतर
एक स्याह रात पलती है
सुलझी उलझी
विचारों के ताने बाने में
कभी जीती कभी मरती है
हंसी उतरती है चेहरे तक
मन के किसी कोने में फिर
एक टीस सी उभरती है
बहुत कुछ है
फिर भी एक कमी सी
तो खलती है
लम्हों लम्हों में
बटी ज़िंदगी रोज़
धीमे धीमे गुज़रती है
फिर भी कहीं उसी
इक पल के किनारे ठहरी सी
लगती है
महफ़िलों में लगी
रहती हैं रौनक सी
मेरी रूह ही मुझे
अजनबी सी लगती है
जहां चाहूँ वहाँ नही मिलती
ज़िंदगी किसी अनाथ
उत्तर सी
प्रश्न की तलाश में भटकती है
मेरे भीतर एक
स्याह रात पलती है
अपने आप में
हर बात अधूरी सी लगती है
मनीषा
एक स्याह रात पलती है
सुलझी उलझी
विचारों के ताने बाने में
कभी जीती कभी मरती है
हंसी उतरती है चेहरे तक
मन के किसी कोने में फिर
एक टीस सी उभरती है
बहुत कुछ है
फिर भी एक कमी सी
तो खलती है
लम्हों लम्हों में
बटी ज़िंदगी रोज़
धीमे धीमे गुज़रती है
फिर भी कहीं उसी
इक पल के किनारे ठहरी सी
लगती है
महफ़िलों में लगी
रहती हैं रौनक सी
मेरी रूह ही मुझे
अजनबी सी लगती है
जहां चाहूँ वहाँ नही मिलती
ज़िंदगी किसी अनाथ
उत्तर सी
प्रश्न की तलाश में भटकती है
मेरे भीतर एक
स्याह रात पलती है
अपने आप में
हर बात अधूरी सी लगती है
मनीषा
No comments:
Post a Comment