इस जीवन घट के दर्पण में
सिर्फ तुम्हारा ही अक्स नज़र आता है
मेरे जीवनकी मरुस्थली में
तुम
एक वटवृक्ष से खड़े हो
हर पल अपनी डालियों में समेटे
प्यार कि छाया देते तुम
जीवन मीत का अहसास देते तुम
खड़े हो
गौर करती हूँ कभी तो लगता है
इस जीवन सरिता का सागर तुम हो
पर
यात्रा अभी अधूरी है ,
मुझे अपने किनारों
की तृषा मिटानी है
औ' तुम्हे संसार में अमृत बरसाना है
हम तय कर रहे हैं अपना अपना यह सफ़र
इंतज़ार शायद लम्बा हो जाए
हो सकता है सांझ हो जाए
पर याद रखना
हर रात सुबह का पैगाम होती है
फिर सरिता को तो विलीन होना ही सागर में
चाहे अमावस छ जाए
तुम इंतज़ार करना
बहता पानी
चट्टानों में भी राह खोज लेता है
जानती हूँ तुम चाँद को देख कर बेसब्र हो जाओगे
पर सुबह आने पर
तुम्हारे चेहरे की धीर मुस्कान
मेरे मन दर्पण में भी झलकेगी
इस आसर संसार में
वह मूक मुस्कान
जो तुम्हारी और मेरे आँखों में दमकेगी
हमारे इस मिलन का द्योतक होगी
इसलिए साथी तुम इंतज़ार करना
विश्वास करना
मेरे आने का
तुम में विलीन होने का
तुम इंतज़ार करना
मनीषा