Pages

Sunday, June 19, 2016

याद आते हैं पापा



एक थपकी एक दुलार
एक स्नेहिल कांधे से 
याद आते हैं पापा
कभी पुचकार कभी डांट
एक मजबूत आधार से
याद आते हैं पापा


थोङे से चुप
थोङे से शौकीन
माॅ की झिङकी से
बचाते याद आते हैं पापा
मम्मी को चिढाते
हम से ही रेस लगाते
अपने गम छिपाते
मुस्कुराते याद आते हैं पापा
हमारा हौसला बढाते
हमे सौ दस्तूर समझाते
भाई की परछाई मे नजर 
आते हैं पापा
मनीषा
19/06/2016