बहुत दिन से एक उधेड़ बुन में हूँ
मैंने तेरे प्यार में हूँ
या
तेरे ख्याल में हूँ
बहुत दिन से इस उधेड़बुन में हूँ
चंद काफी के प्यालो में हूँ
कुछ मीठी बातो में हूँ
उन बीती बातो में हूँ
बरसो से इस उधेड़ बुन में हूँ
मैं तेरे प्यार में हूँ या तेर ख्वाबों में हूँ